बीना। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मुख्य सड़को से पशुओं को खदेड़कर नगर की गलियों में झुंड में छोड़ने को लेकर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी अभिषेक नायक द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया गया।जिसमें नगरपालिका के कर्मचारियों की लापरवाही के संबंध में उल्लेख किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीना नगरपालिका के कर्मचारी मुख्य सड़कों से पशुओं को खदेड़कर गलियों में झुंड में छोड़ जाते हैं जब उनसे पूछा गया कि आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं तो कर्मचारी ने ज़बाब दिया कि हमें अधिकारी ने ऐसा करने को कहा है। गलियों में छोटे बच्चे खेलते हैं,वाहन आदि भी खड़े रहते हैं और जब एक साथ बहुत से पशु गलि में होते हैं तो लड़ते हैं भागते हैं और इस कारण आय दिन नुकसान होता है और कई बार छोटे बच्चों से लेकर बड़ों को भी चोट लग जाती है।
ज्ञापन के माध्यम से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर नगरपालिका अधिकारी ने ऐसा कोई आदेश दिया है कि मुख्य सड़कों से पशुओं को गलियों में छोड़ा जाए तो ऐसा आदेश देने का क्या अर्थ और उपयोगिता है। यह एक बहुत ही बड़ी लापरवाही है और अगर ऐसा आदेश नहीं दिया गया है तो कर्मचारीयों पर ध्यान दिया जाए एवं इस ग़लत व्यवस्था को ठीक किया जाए अन्यथा जन या धन की हानि का जिम्मेदार नगरपालिका का उच्च पदाधिकारी ही होगा । जो पशु बेसाहारा हैं उन पशुओं को पशुशाला में भेजा जा सकता है इस तरहां हर दिन यहां से वहां करने से समस्या का समाधान नहीं होगा।ज्ञापन देने वालों में अभिषेक नायक,संदीप नामदेव,प्रदीप राजपूत एवं अन्य सदस्य भी नगरपालिका में मौजूद रहे।