बीना। बीना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढांड में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1 करोड़ 11 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाली नल जल योजना काभूमि पूजन बीना विधायक महेश राय द्वारा किया गया।
एक लाख रुपये विधायक निधि से दिए जायेंगे :
विधायक महेश राय ने कहा कि में अपनी विधायक निधि से 1 लाख रुपए चबूतरा बनाने के लिए एवं शासकीय माध्यमिक शाला की बाउंड्री वाल बनाने के लिए घोषणा करता हूं।भानगढ़ में कॉलेज एवं ढांड मे हाई स्कूल स्वीकृत कराने का प्रयास करूंगा। मैं लगातार ग्रामों के विकास के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।इसके अलावा ग्रामीण जनों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुनकर समस्याओं का निराकरण भी कराया।जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ठाकुर ने कहां की सड़क हर गांव की मुख्य आवश्यकता होती है प्रत्येक गांव मुख्य सड़कों से जुड़ चुके हैं। जिससे ग्रामवासी रोजगार से भी जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा राय, शिव कुमार सिंह ठाकुर, मदन सिंह राजपूत, नंदराम कुशवाहा ,डॉक्टर राजू यादव,जनवेद यादव ,क्षमा धार पटेल ,केसरी प्रसाद कुशवाह,प्रद्युम्न पटेल,अर्जुन यादव,लाखन सिंह यादव,रामबदन यादव एवं शासकीय कर्मचारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। मध्य प्रदेश में सबसे कम उम्र की ग्राम पंचायत ढांड की सरपंच कुमारी कल्पना यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
