नाप तौल महकमे और मिठाई दुकानदारों के बीच बैठक के बाद बनी सहमति
भोपाल। दीवाली मनाने वालों को सही तौल में मिठाई मिले, इसके लिए अब राजधानी के साथ ही मध्यप्रदेश के हर जिले की हर दुकान पर मिठाई के डिब्बों के वजन की लिस्ट भी टांगनी होगी।
मिठाई दुकानों पर डिब्बों के वजन की लिस्ट टांगने के साथ ही हर डिब्बे पर भी उस डिब्बे का वजन प्रिंट होगा। ताकि ग्राहकों को सही तौल के साथ मिठाई मिले। वहीं दीवाली के बाद मिठाई के डिब्बों पर भी डिब्बों का वजन प्रिंट होगा।
यह निर्देश गुरुवार को नाप तौल नियंत्रक कैलाश बुंदेला के साथ राजधानी के मिठाई विक्रे ताओं की बैठक के बाद दिए गए। इस पर मिठाई विक्रेताओं ने सहमति जताते हुए अपनी-अपनी दुकानों पर डिब्बों के वजन वाली लिस्ट चस्पा करने का भरोसा दिलाया। यह लिस्ट भी दुकान में ऐसी जगह पर चिपकानी होगी, जोकि दुकान में प्रवेश करते ही दिखाई दे जाए। इससे पहले दुकानदारों ने पहले से डिब्बे तैयार हो जाने से अब उनके ऊपर वजन प्रिंट कराने में असमर्थता जताई, जिसके बाद तय किया गया कि दीवाली के बाद मिठाई के डिब्बों पर खाली डिब्बे का वजन भी प्रिंट कराया जाएगा। वहीं संयुक्त नियंत्रक राजेश पिल्लई ने कहा कि, सभी जिलों को इस बारे में निर्देशित कर दिया गया है। इस मौके पर नाप तौल निरीक्षक हरीप्रसाद पटेल और गोविंद रायकवार भी उपस्थित थे।
इन दुकानों पर लगेगी वजन की लिस्ट
अजीत जैन बर्फी हाउस, रमेश वरयानी नर्मदा स्वीट्स, संजीव अग्रवाल बृजवासी मिष्ठान्न, अशोक अग्रवाल अग्रवाल स्वीट्स, तागद सिंह मोहन सिंह देवी सिंह राजपुरोहित बीकानेर स्वीट्स, नरेंद्र कामाथी चाहत स्वीट्स, बाबूलाल जैन स्टेंडर्ड डेयरी, पंकज दुबे पंजाब डेयरी, मोहन शर्मा बृजवासी, जितेंद्र साल्दे क्वालिटी स्वीट्स, रमेश शर्मा शुभ इन स्वीट्स, मुरली हरवानी मनोहर डेयरी, सागर रैकवार शुभ कैफे, गुमान सिंह देवी सिंह राजपुरोहित राजस्थान मिष्ठान्न, मुकेश साहू मां कर्मा मिष्ठान्न भंडार, कुबेर सिंह जाट कुबेर डेयरी।

