मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल में ही एकता कपूर के दिवाली सेलिब्रेशन में गिरते गिरते बचीं। कैमरे के सामने पोज देने के बाद हिना जैसे ही पीछे जाने के लिए मुड़ी तो डिसबैलेंस होने की वजह से गिरते गिरते बची। इस दिवाली बैस में हिना स्काई ब्लू कलर के साड़ी में पहुंची थी। साड़ी में हिना काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। फैंस हिना के इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने हिना के लुक की तारीफ करते हुए - ट्रेडिशनल ड्रेसेस में हिना हमेशा अच्छी लगती हैं।
गिरते-गिरते बचीं हिना खान, कैमरे के सामने रिकार्ड हुआ मोमेंट
अक्टूबर 23, 2022
0
