मुंबई। कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। चेतन के ऊपर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में रिलीज फिल्म कांतारा में दिखाए गए भूत कोला के बारे में कंट्रोवर्शियल टिप्पणी की है। बता दें कि फिल्म कांतारा भूत कोला की प्रथा पर बेस्ड है। भूत कोला कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाई जाने वाली प्रथा है जिसमें गांव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर नाच गाना करते हैं। अब चेतन के ऊपर आरोप है कि उन्होंने इस प्रथा के बारे में गैर जिम्मेदराना बयान दिया है।
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक बजरंग दल के एक कार्यकर्ता शिव कुमार ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक्टर के स्टेटमेंट की जांच करने के बाद उन्हें ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोपी पाते हुए उनके खिलाफ शेषाद्रीपुरम थानें में आईपीसी की धारा 505 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिव कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि भूत कोला एक धार्मिक प्रथा है और एक्टर ने इसके खिलाफ बोलकर सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
