मेलबर्न। टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मुकाबला शुरू होने के पहले ही मेलबर्न में जश्न का माहौल था। एक तरफ टीम इंडिया की नीली यानी ब्लू जर्सी नजर आ रही थी तो दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ग्रीन जर्सी चमक रही थी।
दोनों देशों का कल्चर तकरीबन एक जैसा है। इसलिए ढोल-नगाड़ों की गूंज ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में मैच शुरू होने के पहले ही सुनाई देने लगी। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैन्स बॉलीवुड के नंबर्स पर एकसाथ झूमते नजर आए।
