मुंबई। विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग क्यों कहा जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को उनके जादू के आगे पाकिस्तान जमीन पर आ गिरा। किंग कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।
उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऐसा मुकाबला अपने नाम कर लिया, जिसमें जीत की उम्मीद खो चुकी थी। विराट के चमत्कार की बदौलत भारत ने आखिरी 18 बॉल पर 18 रन बनाए। विराट नॉट आउट रहे। अंतिम ओवर में तो हर बॉल पर फैंस की सांसें थम रही थी। चलिए इस ओवर के पूरे रोमांच फिर से जीते हैं।
