मुंबई। सूर्यकुमार यादव टी-20 में बैटिंग में नंबर वन बनने से चूक गए हैं। मोहम्मद रिजवान टॉप पर बरकरार हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को टी-20 की वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। सूर्या बैटिंग रैंकिंग में दूसरे से पहले स्थान के लिए रिजवान से पिछड़ गए हैं। हालांकि दोनों के बीच अंकों के अंतर में कमी आई है। एक हफ्ते पहले जारी रैंकिंग में उनके बीच 60 अंकों का अंतर था, जो अब 16 अंकों का रह गया है।
मोहम्मद रिजवान के 854 पॉइंट, जबकि सूर्या 838 अंकों के साथ दूसरे और 801 पॉइंट के साथ बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
