मेलबर्न/इस्लामाबाद । रविवार को भारत के हाथों शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम देश के पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के मुताबिक- हार के लिए सिर्फ एक शख्स जिम्मेदार है, और वो हैं बाबर आजम। क्या हम उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठा सकते, क्या वो कोई मुदद्स (पवित्र) गाय हैं? सबसे महंगे बॉलर को उन्होंने आखिरी ओवर क्यों दिया? इतना ही नहीं, उस स्पिनर से स्पिन के बजाए सीम बॉलिंग करने को कहा गया।
रविवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे दशकों तक याद रखा जाएगा।
एक टीवी टॉक शो में हफीज के अलावा अजहर महमूद और राशिद लतीफ भी मौजूद थे। एंकर ने बाबर की कप्तानी पर सवाल किया तो हफीज का पारा हाई हो गया। उन्होंने कहा- विराट कोहली ने भारत की पिछली हार का जख्म अकेले के दम पर भर दिया। हमारे यहां बाबर को मुकद्दस यानी पवित्र गाय की तरह बना दिया गया है। कोई उसके फैसलों पर सवाल नहीं उठा सकता। आखिर क्यों?
हफीज ने आगे कहा- ये लगातार तीसरा बड़ा मैच है, जिसमें हम सिर्फ कप्तानी की वजह से हारे। पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हम उसकी वजह से ही हारे। इस मैच की बात करें। एक वक्त भारत 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रहा था। उसी वक्त नवाज के ओवर खत्म कराने थे। इसके बाद सीमर्स से 3 ओवर कराने थे। उस वक्त एक भी विकेट गिर जाता तो मैच हमारा था। चलो ये भी ठीक था। किसी ने उससे लेफ्ट आर्म स्पिन करने के बजाए सीम बॉलिंग के लिए कह दिया और वो भी कोहली के सामने। हार की जिम्मेदारी से भी सब भाग रहे हैं, क्यों?
