Type Here to Get Search Results !

बरसों बाद आया वन विकास निगम होश मे ,10 एकड़ से ज्यादा भूमि पर हो चुका था अतिक्रमण

संतराम बाल्मीकि की हत्या के बाद फिर से याद आई अतिक्रमण हटाने की 

लटेरी/ विदिशा। जिले की तहसील लटेरी में सबसे ज्यादा वन विकास निगम एवं वन भूमि पर कब्जा अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल किया जा रहा है बड़े बड़े पेड़ों को काटकर उन्हें खेतों में तब्दील किया जा रहा है लगातार लटेरी क्षेत्र में करीब हजारों विघा  भूमि अतिक्रमण की चपेट में है लेकिन वन विकास निगम सहित रेंज हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों द्वारा शिकायत भी की गई तो उनकी हत्या कर दी गई मुरवास क्षेत्र में वन विकास निगम की भूमि पर काफी संख्या में अतिक्रमण था शिकायतकर्ता संतराम वाल्मीकि की ट्रैक्टर चढ़कर हत्या कर दी गई थी इसके बाद वन विकास निगम होश में आया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी बरसों पुराने अतिक्रमण हटाने के लिए आज वन विकास निगम ग्राम पंचायत तिलोनी के पास नागौरी में कक्ष क्रमांक 332 335 पहुंचा जहां करीब 10 एकड़ भूमि का अतिक्रमण वन विकास निगम सहित करीब सौ लोगों का बल अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ है अतिक्रमणकारियों ने वन विकास निगम की भूमि पर खेती करना चालू कर दिया था लेकिन अतिक्रमणकारियों को पता नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है करीब 10 एकड़ भूमि पर पांच जेसीबी सहित बड़े-बड़े गड्ढे जमीनों पर कर दिए हैं और बज्र वाहन पुलिस एसएसएफ सहित वन विकास का अमला काफी संख्या में नागौरी में उपस्थित है यह जमीन पर बरसों पुराना अतिक्रमण था लेकिन इससे पहले कई अधिकारी इस जमीन पर अतिक्रमण देख चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई आज वन विकास के डीएफओ एमएस डावर ने बताया कि करीब 10 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है जब तक पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा जब तक लगातार कार्रवाई होती रहेगी और एक भी अतिक्रमण कारी को नहीं छोड़ा जाएग।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.