मुंबई। BCCI द्वारा बर्खास्त की गई सिलेक्शन कमेटी ने आरोप लगाया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। विराट को टी-20 और वनडे की कप्तानी से हटाने से लेकर टीम में किन खिलाड़ियों को मौका देना है, उनमें BCCI के टॉप अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट की सलाह को ही तव्वजो दी गई। अब जब सब प्रयोग फेल हो गए, तो उसका ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फोड़ दिया गया है।
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही थी। BCCI के कामकाज के तरीके पर भी सवाल उठ रहे थे। इसके बाद दो दिन पहले यानी 18 नवंबर को BCCI ने चेतन शर्मा की लीड वाली चयन कमेटी के चार सदस्यों को बर्खास्त कर नई कमेटी के लिए एप्लीकेशन्स मंगाईं थीं।