मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने दुबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म 'पुष्पा' के 'सामी सामी' सॉन्ग पर बेहतरीन डांस किया। इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जान्हवी, रश्मिता मंदाना के स्टेप्स को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में जान्हवी ग्रीन शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
जान्हवी की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'मिली' में नजर आई थीं। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं जान्हवी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही', 'बवाल', 'तख्त', 'दोस्ताना 2' और 'किट्टी' में लीड रोल निभाती नजर आएंगी।