Type Here to Get Search Results !

लोकल फॉर वोकल को अपना कर ही आगे बढ़ सकेंगे सहकारी बैंक

अपेक्स बैंक में 69वें सहकारी सप्ताह का समापन

भोपाल। लोकल फॉर वोकल को आत्मसात करके ही अपेक्स बैंक सहित सभी सहकारी बैंक आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए लगातार चिंतन करते रहना होगा। 

यह कहना है नाबार्ड के उप महाप्रबंधक कमर जावेद का, जोकि अपेक्स बैंक मुख्यालय में आयोजित 69वें सहकारी सप्ताह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका शुभारंभ दीप  प्रज्जवलन के साथ हुआ। शुरू में सभी ने एक साथ सहकारी गान का वाचन किया। नाबार्ड के डीजीएम जावेद ने कहा कि पूरे देश में सहकारी क्षेत्र में कार्यरत अपेक्स बैंक ही बैंकिंग क्षेत्र की एकमात्र संस्था है, जिसमें सभी स्टॉफ लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर काम कर रहा है।  सहकारी क्षेत्र में वर्ष 2012 में सीबीएस की शुरूआत हुई तो लोगों ने इसे स्वीकार करने में असमर्थता व्यक्त की थी, लेकिन मुझे यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि पूरे देश में मध्यप्रदेश में इस क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। आज भी निरंतर हो रहे बदलावों को सहकारी बैंक स्वीकार कर बेहतर काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की शुरूआत 2017-18 में हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैंक के प्रबंध संचालक प्रेमसागर तिवारी ने कहा कि सहकारिता हमारे रोम-रोम में बसी हुई है, सहकारी भावना से काम करके हम सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर होते हैं। सहकारिता से अभिप्राय समन्वय से है और इसका सबसे अच्छा दृष्टांत मानव शरीर है, जिसका मन-मस्तिष्क और शरीर किस प्रकार आपसी समन्वय बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। तिवारी ने कहा कि संचार क्षेत्र में निरन्तर हो रहे आधुनिकीकरण के संसाधनों का बेहतर उपयोग अपेक्स बैंक व सहकारी क्षेत्र में हो रहा है। डाटाबेस धन है और सूचना-प्रणाली सम्पत्ति। 

बैंक के आइटी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद बौद्ध ने आज किस प्रकार सूचना तकनीक में साईबर क्राइम हो रहे हैं, इस बारे में सचेत किया। बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरएस चंदेल ने बताया कि केंद्र ने वर्ष 2021 में केन्द्रीय सहकारिता विभाग की स्थापना की है, हमारे बैंक द्वारा उनसे समय-समय पर प्रदत्त निदेर्शों का अनुसरण करने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं । संचालन डॉ. रवि ठक्कर ने किया, वहीं उप सचिव सहकारिता मनोज सिन्हा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती अरुणा दुबे, कृष्णकांत द्विवेदी, संजय मोहन भटनागर, उपायुक्त आरएस विश्वकर्मा, सहायक महाप्रबंधक केटी सज्जन, अवर सचिव सहकारिता रम्मू मिश्रा, बैंक के उप प्रबंधक करुण यादव, समीर सक्सेना, आरवीएम पिल्लई, अजय देवड़ा, अभय प्रधान, गणपति यादव आदि मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.