नई दिल्ली। विल्सन राज ने यह बयान एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान दिया था। उसे दुनिया के सबसे शातिर फिक्सर्स में गिना जाता है। भारत में क्लब फुटबॉल में फिक्सिंग के आरोपों की CBI जांच शुरू हो गई है। CBI टीम ने हाल ही में दिल्ली के द्वारका ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) जाकर अधिकारियों से पूछताछ की थी। फेडरेशन से क्लबों और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी मांगी गई है। भारत में फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी AIFF है। इस फिक्सिंग केस में सिंगापुर के मैच फिक्सर का नाम भी सामने आ रहा है।
भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा है- 'AIFF मैच फिक्सिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करता है और हमने क्लबों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है।'