Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में बिजली की सर्वाध‍िक आपूर्ति का नया रिकार्ड

बिजली की मांग 15,460 मेगावाट, आपूर्ति 3027.43 लाख यूनिट 

जबलपुर। मध्यप्रदेश के इतिहास में गत दिवस 24 नवम्बर को सर्वाध‍िक बिजली आपूर्ति का नया रिकार्ड कायम हुआ। इस दिन प्रदेश में 3027.43 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। वहीं 23 नवम्बर को प्रदेश में सर्वाध‍िक बिजली की मांग 15460 मेगावाट दर्ज हुई। प्रदेश में बिजली की मांग 10 नवम्बर से 14000 मेगावाट और 20 नवम्बर से 15000 मेगावाट के ऊपर लगातार दर्ज हो रही है।   

वि‍त्तीय वर्ष- अध‍िकतम मांग (मेगावाट में) - एक दिन की        

सर्वाध‍िक आपूर्ति (लाख यूनिट में)

2017-18 12240   2355.12

2018-19 14089. 2658.69

2019-20 14555. 2654.11

2020-21 15425   2954.77

2021-22 15692   2986.16

2022-23 15460 3027.43

प्रदेश में कैसी रही बिजली की मांग- प्रदेश में जब बिजली की मांग 15460 मेगावाट पर दर्ज हुई उस दौरान मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर व रीवा संभाग) में 4034 मेगावाट, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर संभाग) में 4774 मेगावाट और मध्यप्रदेश पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में बिजली की अध‍िकतम मांग 6366 मेगावाट दर्ज हुई। रेलवे को 286 मेगावाट बिजली प्रदाय की गई।

प्रदेश में कैसे हुई बिजली सप्लाई- प्रदेश में 23 नवम्बर को जब बिजली की मांग 15460 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 3649 मेगावाट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 949 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर का अंश 4441 मेगावाट व आईपीपी का अंश 2270 मेगावाट रहा। अन्य स्त्रोत जिनमें नवकरणीय स्त्रोत व बैंक‍िंग भी शामिल हैं, से प्रदेश को 4151 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.