Type Here to Get Search Results !

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवार चौकीदार संघ ने सौंपा ज्ञापन

बेगमगंज। मध्य प्रदेश ग्राम कोटवार चौकीदार संघ की तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एन एस परमार को सौंप कर शीघ्र मांगे पूरी करने अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चौकीदार कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश ग्राम कोटवार चौकीदार शासकीय कर्मचारी है शासकीय काम में लगातार लगे रहते हैं। तथा हमारे परिवार का खर्चा चार सो रुपए माह के वेतन से पूर्ण नहीं हो पाता है। हम लोगों को 10 एकड़ भूमि शासन द्वारा दी गई है जिसमें कुछ कोटवारों की भूमि उपजाऊ है बाकी कोटवारों की भूमि पढ़ती एवं जंगली पहाड़ी है जिसमें कृषि करना मुश्किल है । इसलिए सभी कोटवारों को कलेक्ट्रेट दर पर मासिक परिश्रमिक वेतन दिया जाए, कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देकर नियमित किया जाए एवं कोटवारों की भूमि की जांच करके दबंगों द्वारा कब्जा किया हुआ कब्जा वापस दिलाया जाए एवं मालगुजारी के समय की भूमि का मालिकाना हक दिया जाए तथा सभी कोटवारों की जमीनों का सर्वे कराया जाकर जिस कोटवार की जमीन उपजाऊ नहीं है उनके लिए वेतन बढ़ाया जाए और जिन कोटवारों की भूमि उपजाऊ है उनका वर्तमान में कब्जा नहीं है उनको कब्जा दिलाकर

सीमांकन कराया जाए।

अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं की जाती है तो एक दिसंबर से नीलम पार्क भोपाल में प्रदेश भर के कोटवारों द्वारा धरना प्रदर्शन अमरण, अनशन भूख हड़ताल की जाएगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में देवी प्रसाद, जगदीश सिंह, कुंदनसिंह, बल्लू सिंह, राकेश सिंह, प्रेम नारायण, मन्नूलाल, किशनलाल, सुरेश, तुलसीराम, कीरत सिंह, कंछेदी, कल्याण सिंह, ढेलन सिंह, संतोष, नन्हे भाई, मुन्नालाल, जमुना प्रसाद, राकेश, हल्लू आदि प्रमुख हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.