बेगमगंज। युवा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप विकासखंड स्तरीय कबड्डी, खो-खो, व्हालीवाल, फुटबॉल, कुश्ती और एथलेटिक्स बालक बालिका वर्ग 18 वर्ष की आयु के अंदर खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
![]() |
पुरस्कार वितरण करते |
प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने की। मुख्य अतिथि विधायक रामपाल सिंह राजपूत के पुत्र दुर्गेश प्रताप सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह लोधी, अजय जाट पार्षद,सीएम राइज प्राचार्य एमएल बघेले, शासकीय कन्या शाला प्राचार्य आरजी कुर्मी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । समापन पर खेल आयोजन समिति ने सभी अतिथियों और मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए फूल मालाओं से स्वागत किया।
प्रतियोगिताओं के तहत कबड्डी टीम बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में हिंद अकादमी प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर कन्या शाला की टीम रही। व्हालीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम रही, शासकीय हाई स्कूल वीरपुर एवं महर्षि कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय कन्या शाला की टीमें प्रथम स्थान पर रही,सीएम राइज स्कूल और शासकीय हाई स्कूल मूड़ला चावल की टीमे द्वितीय स्थान पर रहीं। फुटबॉल बालक वर्ग में नाइट फुटबॉल क्लब प्रथम स्थान पर महर्षि कान्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर रही,
एथलेटिक्स प्रतियोगिताए 100 मीटर दौड़ बालक और बालिका वर्ग में अभिराज सिंह, निशा गुप्ता प्रथम, लोकेश साहू, निकिता अहिरवार द्वितीय स्थान पर रहे। दो सो मीटर दोड़ बालक और बालिका वर्ग में तरुण बाघले, महिमा चौरसिया प्रथम, शिवम पटेल, मधु यादव द्वितीय स्थान पर रहे। चार सो मीटर दौड़ बालक और बालिका वर्ग में आदर्श साहू, अनुराधा प्रथम, भूपेंद्र, रामवती द्वितीय स्थान पर रहे। एक हजार मीटर दौड़ में बालक बालिका वर्ग वीर सिंह, अनामिका प्रथम, आदर्श, महिमा यादव द्वितीय स्थान पर रहे, लंबी कूद बालक बालिका वर्ग भूपेंद्र गौड़ ,मुस्कान लोधी प्रथम, वात्सल्य खरे ,खुशी कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद बालिका वर्ग कंचन साहू प्रथम रही, गोला फेंक बालक बालिका वर्ग अजय ठाकुर ,लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रहे मनीष शिल्पकार ,श्रुति शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया।
वही प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने पर आयोजन समिति द्वारा नपाध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, जनपद प्रतिनिधि भगवान सिंह लोधी, रमेश राय (राय श्री आटा ) गुफरान खान (एस के हार्डवेयर) रजनीश नेमा (स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय), मोहित लोधी (फैन्स क्लब) सुरजीत सिंह जाट (फैंस क्लब) यशवंत सिंह लोधी, (राजा), को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
खेल प्रशिक्षक आरजी नेमा, विक्रम सिंह ठाकुर, राहुल कुशवाहा, ओमकार रैकवार, नरेंद्र कुशवाहा, राजा कुशवाहा ,रूबी खान ,प्रमेश रैकवार ,अजय ठाकुर, योगेश चक्रवर्ती, निशा रैकवार ,वैष्णवी प्रजापति ,संस्कार तोमर , विनय जाट , फैजान खान, अरविंद सिंह ठाकुर, सोनत लोधी ,प्रदीप सेन,पीएस ठाकुर,जगदीश कुशवाहा, निशा विश्वकर्मा द्वारा प्रतियोगिताएं संपन्न कराने पर अतिथियों द्वारा उक्त सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
प्रतियोगिताएं जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के निर्देशन पर ब्लॉक समन्वयक सुभाष रैकवार ने आयोजक समिति बनाकर संपन्न कराई, जिसमें तहसीलदार एनएस परमार, बीईओ नारायण दास साहू, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन, सीएमओ धीरज शर्मा सदस्य रहे। प्रतियोगिता का संचालन एवं कॉमेंट्री प्रदीप सोनी शून्य ने की। अंत में सफल आयोजन पर आभार अध्यक्ष एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने व्यक्त किया।