Type Here to Get Search Results !

परिवार परिवार केंद्र ने पति-पत्नी के विवाद को सुलझाया

बेगमगंज। पारिवारिक गृह कलह की घटनाएं आम हो चलीं हैं छोटी-छोटी बात पर पति पत्नी के बीच संबंध विच्छेद तक स्थिति पहुंच रही है। ऐसे जो भी मामले परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच रहे हैं उन्हें एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा भरसक प्रयत्न कर समझौता कराने की कोशिशें की जा रही हैं और उसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है।

परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी का विवाद सुलझा

विगत 2 माह से परिवार परामर्श केंद्र में ऊमरखोह गांव निवासी  ज्योति बाई लोधी पुत्रि नंद लाल लोधी का अपने पति ग्राम कोलूआ निवासी कैलाश लोधी पुत्र बालाप्रसाद लोधी से विवाद के चलते मामला विचाराधीन था। दोनों परिवारों के बीच सुलह कराने के लिए एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य क्रमश: सविता भार्गव, मोहन लाल सोनी, शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह,  विन्देश्वरी, राजेश शर्मा,  मिथलेश शर्मा ने भरसक प्रयास किए और दोनों परिवारों को बिठाकर समझाइश दी । दोनों पति- पत्नी को अलग कमरे में बिठा कर उनके बीच के मनमुटाव को दूर कराया और जो गलतफहमियां थी उनकी सच्चाई को सामने लाए जाने से दोनों पति पत्नी पिछली सारी बातें भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए। तब परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से उनका स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ घर भेजने की व्यवस्था की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.