![]() |
| संविधान दिवस पर शपथ दिलाते हुए |
बेगमगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन प्राचार्य कल्पना जाम्भुलकर एवं एनएसएस प्रभारी राकेश कनेल के नेतृत्व में किया गया। स्पोर्ट अधिकारी अभिलाषा वशिष्ठ द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कर समस्त स्टाफ एवं उपस्थित छात्रों को शपथ दिलाई गई।
संविधान दिवस की विशेषताओं का वर्णन करते हुए प्रो. के के साहू सहायक प्राध्यापक ने संविधान में लचीलापन, धारा 370, जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा, संविधान में संशोधन, ट्रिपल तलाक आदि के बारे में चर्चा की। एवं दीपक कुमार अहिरवार सहायक प्राध्यापक द्वारा संविधान निर्माण उसकी समितियां एवं संविधान की विशेषताओं को सत्ता पलटने से लेकर सामान्य वर्ग द्वारा आरक्षण तक का वर्णन किया। वीर सिंह लोधी ने संविधान को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ा। स्पोर्ट अधिकारी ने योग दर्शन से संविधान को जोड़कर बताया कि जीवन का सार ईमानदारी एवं अनुशासन में निहित है। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं कई विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजा चौहान ने किया एवं प्रताप कोली, डॉ अखिलेश जैन, श्रीमती आकांक्षा सिंह, दीपिका कलमें, आर के जैन, राजीव शर्मा, प्रदीप शिल्पकार का विशेष सहयोग रहा।

