Type Here to Get Search Results !

विधायक ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

क्षेत्र में वोल्टेज की कमी एवं विद्युत सप्लाई पर विधायक ने की नाराजगी व्यक्त, 4 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश

बेगमगंज। क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सिलवानी विधानसभा अंतर्गत जिला स्तर एवं समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, नगर पालिका, पीएचई सहित अन्य सभी विभागों के निर्माण कार्यों की स्थिति समीक्षा की और अधिकारियों को समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण

समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग संबंधी अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई इन शिकायतों पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने नाराजगी व्यक्त कर विद्युत विभाग में अनियमित ढंग से रखें 4 कर्मचारियों को हटाने के लिए निर्देश दिए और क्षेत्र में विद्युत कटौती एवं वोल्टेज की कमी तथा किसानों को सही समय पर विद्युत सप्लाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही बेगमगंज सुल्तानगंज सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री किशन वर्मा से जानकारी मांगी तो उन्होंने दूरभाष पर एमपीआरडीसी से बात की और उन्होंने 4 महीने में काम शुरू होने की बात कही। साथ ही विधायक ने क्षेत्र में चल रहे पीडब्ल्यू द्वारा अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली और समय सीमा में काम करने के लिए निर्देशित किया।

इसी प्रकार क्षेत्रीय विधायक ने पीएचई नल जल योजनाओं की चालू रूप से चलाने के निर्देश दिए आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों को दिए। व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के 10 शिकायतें, महिला बाल विकास की 2, जनपद पंचायत की 2, नगरपालिका की पांच शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में सिलवानी जनपद अध्यक्ष तरवर सिंह, बेगमगंज जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग किशन वर्मा, एसडीएम अभिषेक चौरसिया, महाप्रबंधक विद्युत विभाग धर्मेंद्र कौशिक, उप महाप्रबंधक राजेश तुसाद, सीएमओ धीरज शर्मा,  सीईओ आशीष जोशी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजाराम अहिरवार, सिलवानी पीडब्ल्यूडी एसडीओ सतीश चितवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.