Type Here to Get Search Results !

इंडिया विमेंस अंडर-19 टीम का तीसरा टी-20 भी रद्द, ग्राउंड गीला होने के कारण नहीं हुआ मैच

मुंबई। इंडिया विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस अंडर-19 टीम के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच रद्द हो गया। प्रीटोरिया के स्टेन सिटी स्कूल में बारिश के बाद ग्राउंड गीला होने के कारण मैच में एक भी बॉल का खेल नहीं हो सका। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 भी इसी कारण रद्द करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका में 14 जनवरी 2023 से अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड भी होना है। ऐसे में टीम इंडिया की तैयारियां अधूरी छूटते नजर आ रही हैं।

इंडिया विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 2 जनवरी और आखिरी मैच 4 जनवरी को प्रीटोरिया के इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इस ग्राउंड पर विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.