मुंबई। पाकिस्तानी सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के भारत में रिलीज होने पर रोक लग गई है। 30 दिसंबर को फिल्म भारत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी है। फवाद खान स्टारर इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर में पाकिस्तानी कंरेसी से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के रिलीज को क्यों रोका गया है इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए जी स्टूडिजोज ने पूरी कमर कस ली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम वक्त पर फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। जी स्टूडिजोज ने फिल्म के रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस हासिल कर लिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि अब फिल्म का रिलीज होना काफी मुश्किल है।