बेगमगंज। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कस्बा सुलतानगंज बस स्टैंड व सिलवानी सड़क पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान खामियां होने पर आरटीओ ने एक बस जब्त कर ली हैं।आरटीओ की चालानी कार्रवाई के संबंध में जैसे ही सागर सिलवानी बेगमगंज से आने वाली बसों के चालकों को सूचना मिली, उनमें हड़कंप मच गया। और इन सड़कों पर बसें चलना कम हो गई ।
![]() |
जब्त की गई बस |
आरटीओ जगदीशसिंह भील ने बताया इस क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी।शिकायतों को देखते हुए परिवहन विभाग ने बसों पर कार्रवाई शुरू की है। और आरटीओ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विभाग ने सरगम ट्रेवल्स की एक बस को जप्त कर थाने में खड़ी की हैं, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।