मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मुंबई में अपने नए घर न्यू कृष्णा राज में स्पॉट किया गया। दोनों इस घर में चल रहे काम को देखने पहुंचे थे। अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया वहां के वर्कर्स को फीडबैक दे रही थीं। वहीं रणबीर अपने अंडर कंस्ट्रक्टेड घर की फोटो क्लिक कर रहे थे। इस दौरान दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आए।
अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स रणबीर और आलिया को ट्रोल करने लगे। यूजर्स का कहना है कि दोनों पैपराजी को देख कर आर्किटेक्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'नजरें कैमरे पर हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कि दोनों आर्किटेक्ट हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कैमरे के लिए एक्टिंग कर रहे हैं।'
