बेगमगंज। आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवा नीति के निर्माण में जागरूक करने हेतु सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य कल्पना जाम्भुलकर के नेतृत्व एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी केके साहू के मार्गदर्शन में महाविद्यालय से सरस्वती शिशु मंदिर तक विद्यार्थियों की रैली निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा युवा जागृति संबंधित विभिन्न नारे लगाकर युवाओं को जागृत करने का काम किया गया।
![]() |
| युवा नीति को लेकर संबोधित करते हुए |
रैली उपरांत प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन की युवा नीति से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए संबोधित किया गया। महाविद्यालय में गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रोफेसर दीपक कुमार अहिरवार, प्रोफेसर केके साहू ,स्पोर्ट ऑफिसर अभिलाषा वशिष्ठ सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सिंह ने किया।

