बेगमगंज। नगर के शा. उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर विगत तीन दिवस से चल रहे ब्लॉक स्तरीय कॉस्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन किया गया जिसमें फाइनल मैच मेहबूब इलेवन एवं मलिक इलेवन के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मलिक इलेवन ने महबूब इलेवन को हराकर विजय प्राप्त की और ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
![]() |
कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट |
ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अतिथि एचपी पब्लिक स्कूल संचालक अंकुर श्रीवास्तव, एड. श्याम रावत आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया ।
फायनल मैच में मलिक इलेवन ने 8 ओवर में 116 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जहां लक्ष्य का पीछा करनें उतरी मेहबूब इलेवन निर्धारित ओवरों में मात्र 106 रन ही बना सकी। मलिक इलेवन ने 10 रनों से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।
टूर्नामेंट के विजेता टीम मलिक इलेवन को ट्राफी एवं 15 हजार नगद राशि प्रदान की और उपविजेता टीम महबूब इलेवन को ट्राफी एवं 7 हजार पांच सो रु. नगद पुरूस्कार के रूप में उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रदान किए गए । प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज जग्गी कुशवाहा को मिला और बेस्ट बालर सोहेल को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में विशेष सहयोग एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट अंकुर श्रीवास्तव एवं एफएम रेडियो संचालक नीरज विश्वकर्मा का मिला।