बेगमगंज। हृदय विशेषज्ञ डॉ नितिन तोमर जोकि सिविल अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने जिला चिकित्सालय में भी अपनी सेवाएं दी हैं उनका लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित टेस्ट में 26 वीं रैंक प्राप्त करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
![]() |
डॉक्टर नितिन तोमर |
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग संचनालय स्वास्थ्य सेवाओ के द्वारा रिक्त पदों के विवरण पर आयोग द्वारा रिक्त पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग एवं 13 प्रतिशत प्राविधिक भाग की रिक्तियों को विज्ञापित किया था। साक्षात्कार में प्राप्तांको के गुणानुक्रम के आधार पर घोषित चयन सूची में प्रबल सिपाहा सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा जारी आदेश में अनारक्षित वर्ग से डॉ नितिन तोमर का चयन किया गया है जिनका सूची में नाम 26 वें क्रम पर आया है।
डॉक्टर तोमर के लोक सेवा आयोग में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है उनके चयन पर अनेकों लोगों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह तोमर, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, कमल सिंह साहू, सुरेश ताम्रकार, राजेश यादव, राकेश भार्गव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ बीएस शिल्पी डॉ. संदीप यादव, डॉक्टर प्रतीक शर्मा, डॉ. बबलू साहू, वरिष्ठ पत्रकार सईद नादा एडवोकेट, हरि साहू, बिट्टू यादव, शरद शर्मा, राशिद मीर, अमजद खान, शानू रैकवार, आकाश गोयल, मुकेश पाटकर, गोलू कुरड़िया, पार्षद अजय जैन, राशिद मंसूरी, हनीफ मुंशी, सचिन सिंह तोमर, गोविंद साहू, इमरान सिद्दीकी सुनील राय, जय सिंह, सुनील शर्मा एड., संजीव मुणोत, विजय सिंह पहलवान, अजहर पटेल, विष्णु साहू,जाहर सिंह लोधी आदि शामिल है।