![]() |
2- ई संगोष्ठी |
बेगमगंज। पं. दीनदयाल उपाध्याय शा. महाविद्यालय में 'पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर' विषय पर राष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ। संगोष्ठी के आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य, कल्पना जांभुलकर के निर्देशन में एवं रूसा एवं वर्ल्ड बैंक प्रभारी राकेश सिंह कनेल के संयोजन से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, सहायक प्राध्यापक, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मेनेजमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश ने व्याख्यान देते हुए कहा कि "पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती है जैसे टीम लीडर का गुण, रिस्पोंसिबिलिटी, बोलने की क्षमता, इतिहास का ज्ञान, बहु भाषाओं का ज्ञान आदि। इन योग्यताओं को रखते हुए आप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।"
कार्यक्रम का संचालन केके साहू राजनीति विज्ञान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार दीपक कुमार अहिरवार सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने किया।