भोपाल में सतपुड़ा भवन के सामने और समस्त जिलों में होगा प्रदर्शन
भोपाल। केंद्र के समान महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने के विरोध में 1 फरवरी को सतपुड़ा भवन पर और प्रदेशभर में जिलों में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।
यह जानकारी मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव उमाशंकर तिवारी, जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, महामंत्री वीरेंद्र सिंह बघेल, रत्नेश मिश्रा उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी और मोहम्मद सलीम ने सोमवार को मीडिया को दी। तिवारी ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को जब भी महंगाई भत्ता दिया जाता है केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक तरफ जहां अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को केंद्रीय तिथि केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता, महंगाई राहत दी जा रही है, वहीं प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से नहीं दी जा रही। मुख्यमंत्री द्वारा कई बार घोषित करने के बाद भी केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता देने का पालन नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही 29 जनवरी को अंबेडकर मैदान पर सभा के लिए मांगी गई अनुमति निरस्त करने के विरोध में समस्त जिला कलेक्टर कार्यालयों एवं भोपाल में सतपुड़ा भवन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
