मेबलर्न। सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को लगातार सेट में 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। जोकोविच ने 10वीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का टाइटल जीता है। 35 साल के जोकोविच का यह 22वां ग्रैंड स्लैम है। सबसे ज्यादा मेजर टाइटल जीतने के मामले में जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। नडाल ने भी 22 मेजर टाइटल जीते हैं।
2021 के चैंपियन नोवाक जोकोविच साल-2022 के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे। दरअसल, टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था, जबकि नोवाक अपने टीकाकरण संबंधित जानकारी पब्लिक नहीं करना चाहते थे।
