Type Here to Get Search Results !

पुलिस समाज की सहायता के लिए है, डरने के लिए नहीं। - एस.आई. रंजना शर्मा

बेगमगंज। पुलिस की सख्ती मुजरिमों के लिए है ना कि आम पब्लिक के लिए पुलिस का काम समाज के लोगों की सहायता करना है इसलिए पुलिस से डरने की जरूरत नहीं बल्कि दोस्ताना व्यवहार रखने की जरूरत है ताकि आप अपराधों को बढ़ने से रोकने में सहायक बन सके आपके द्वारा दी गई जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे सीएमसी एलडीपी कार्यक्रम अंतर्गत नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय  में संचालित बीएसडब्लयू, एमएसडब्लय की कक्षाओं में इंटर्नशिप योजना के तहत  कक्षा में पुलिस विभाग के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए  आयोजित कार्यशाला में एसआई रंजना शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र- छात्राओं को पुलिस विभाग की सामान्य जानकारी, कार्यप्रणाली, विभिन्न कानूनों की जानकारी इत्यादि से अवगत कराया एवं छात्र छात्राओं के विषय से संबंधित प्रश्नों के जबाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। साथ ही समाज में पुलिस विभाग एवं कानूनों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर  प्राचार्य कल्पना जांभुलकर, निमिषा माहेश्वरी, जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक हेमलता नरवरिया, नवांकुर प्रतिनिधि विवेक तिवारी, मेंटर शुभम दुबे, नरेन्द्र साहू, आनंद तिवारी, नत्थूलाल कुशवाहा सहित  छात्र छात्राए महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.