बेगमगंज। संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती 5 फरवरी को मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन बस स्टैंड स्थित संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल परिसर में किया गया जिसमें जयंती को लेकर विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि 5 फरवरी को जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके संबंध में अंतिम रूपरेखा 1 फरवरी को आयोजित बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
![]() |
| संत रविदास जयंती मनाने बैठक का |
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु आगामी 1 फरवरी को बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास किया जाएगा बैठक में समाज के सभी वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन एवं माताओं बहनों युवाओं के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा इसके लिए अभी से लोगों को जवाबदारी सौंपी गई है कि वह समाज बंधुओं को बैठक के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराकर अधिक संख्या में बैठक में आने के लिए प्रेरित करें ।
बैठक में विशेष रूप से रिटायर्ड डीएसपी आरएस राज, बलिराम भगत, घासीराम मास्साब, बाबूलाल पहलवान, रुकनेश बंटी, पुरनलाल अहिरवार, नर्वदा प्रसाद, तुलाराम सिलावट, मुन्नालाल शिल्पकार, परसराम अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, काशीराम अहिरवार संजू झूला वाले, मुन्नालाल जाटव, बालकिशन सूर्यवंशी, मुलायम सिंह वीरपुर, आनंदी सूनेहरा, राकेश अहिरवार, ओमकार अहिरवार, पंचम अहिरवार, मुकेश अहिरवार, विनोद जाटव, जगदीश चुरक्का, राजू, अमन ठाकरे, संतोष बड़ा मोहल्ला, बालमुकुन्द अहिरवार सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

