मुंबई। पठान हर रोज बॉक्सऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 6 दिनों में पठान ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इंडिया में फिल्म ने 303 का नेट कमाई की है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने हिंदी में सोमवार को 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं तमिल और तेलुगु में फिल्म ने 30 जनवरी को 1 करोड़ की कमाई की है।
6ठें दिन और 7वें दिन के कुछ शोज मिलाकर पठान ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दमदार कलेक्शन के साथ पठान 300 करोड़ क्लब में सबसे जल्दी शामिल होने वाली पहली बन गई है। फिल्म ने 6ठें दिन 296 करोड़ कमाए थे, लेकिन सुबह के शोज के साथ फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर ली। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली के पास था। टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में पठान के बाद बाहुबली, KGF-2, दंगल और संजू जैसी फिल्में शामिल हैं।
