Type Here to Get Search Results !

पापा अजय देवगन के साथ सिंपल लुक में दिखीं न्यासा

मुंबई।  अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच आज उन्हें उनके पापा अजय देवगन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर लंबे समय बाद स्पॉट किया गया, जहां उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। एयरपोर्ट पर न्यासा बिना मेकअप और सिंपल कपड़ों में दिखाई दें रही है। न्यासा के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक टर्टल नेक टॉप के साथ डेनिम जींस कैरी की हुई थी। वहीं, ब्लैक टीशर्ट में अजय हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं। पिता के साथ झुकी हुई नजरों के साथ चलती हुई न्यासा काफी सुंदर लग रही हैं। इस दौरान दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई। वहीं, अनिल कपूर को भी आज मुंबई एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में स्पॉट किया गया। 66 साल की उम्र में अनिल डेनिम लुक में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। इनके अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। मनोज हर बार की तरह कैजुअल लुक में नजर आए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.