बेगमगंज। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
![]() |
| ब्लड डोनेशन कैंप |
उक्त बात सीबीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार ने ब्लड डोनेशन एंड ट्रांसपोर्टर्स वाहन द्वारा सिविल अस्पताल में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। आज से हम यह प्रण करें कि लोगों के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सके।
ब्लड डोनेशन कैंप में ट्रांसपोर्टर वाहन में ब्लड डोनेशन के लिए आए एलटी रवि शंकर दुबे, सुपरवाइजर सादिक खान, कल्याण सिंह और उनकी टीम द्वारा सीबीएमओ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में ब्लड लिया गया । जिसमें स्थानीय स्टाफ के जयसिंह बीपीएम, अशोक पंथी, भूराराम सुपरवाइजर का विशेष सहयोग रहा। कैंप में 6 लोगों द्वारा 6 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया रक्तदान करने वालों में डॉक्टर बबलू साहू, आस्था तिवारी बीसीएम, वंदना विश्वकर्मा, सुनील कुमार ग्राम खैरी, शिवकुमार, जेल पुलिस से अजय राज शामिल हैं।

