बेगमगंज। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालिकाओं की तलाश पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन मैं पूरे जिले में की जा रही है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है वही बेगमगंज मुख्यालय पर एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के निर्देशन में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जहां दो गुम किशोरियों को बरामद किया गया वहीं एक ही दिन में दो किशोरियां अचानक लापता होने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस सरगर्मी से लापता किशोरियों की तलाश कर रही है।
![]() |
| थाना भवन |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों गुम हुई दो बालिकाओं जिनमें एक ग्राम मरखेड़ा टप्पा और दूसरी गंभीरीया मोहल्ले से गायब हुई थी उन्हें बरामद करने में सफलता हासिल की है उक्त दोनों बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया और आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
वहीं दूसरी ओर जहां पुलिस ने दो को बरामद करने में सफलता हासिल की वही ग्राम ध्वाज से अपनी बहन के साथ स्कूल में पढ़ने आई दो बहनों में से एक बहन आयु 17 वर्ष स्कूल की कक्षाओं में पहुंचने की बाद कब गायब हो गई पता ही नहीं चला जब स्कूल की छुट्टी के समय हुआ तो साथ आई बहन नहीं मिलने पर उसने परिजनों को सूचित किया सभी जगह तलाशने पर नहीं मिलने पर थाने में 363 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है । दूसरी घटना में रामनगर की रहने वाली साडे 17 साल की एक ओर किशोरी अपनी मां का उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंची मां को बेंच पर बिठाकर पर्चा बनवाने का कहकर कहां चली गई पता ही नहीं चला सभी और ढूंढने के उपरांत नहीं मिलने पर थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस दोनों ही मामलों में गंभीरता से छानबीन कर किशोरियों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि दोनों गुम बालिकाओं की तलाश में अलग-अलग पुलिस पार्टियां भेजी गई हैं।

