Type Here to Get Search Results !

74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

ध्वजारोहण करते नपा अध्यक्ष संदीप लोधी

बेगमगंज। गणतंत्र दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम खराब होने के बावजूद सर्द मौसम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर में मुख्य कार्यक्रम सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रुचि ठाकुर ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया मार्च पास्ट पीटी प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन, एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां शासकीय एवं अशासकीय शालाओं केज्ञ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई वही सीएमराइज उत्कृष्ट स्कूल के एक युवक ने महिला का भेष रखकर नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरे परिसर में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी सभी कार्यक्रमों को खूब सराहा जाकर उपस्थित लोगों ने नगद पुरस्कार भी प्रदान किए । प्रशासन स्तर पर भी प्रतिभागियों को इनामात से नवाजा गया।

मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रातः 7:30 बजे सभी शासकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया वही नगरपालिका कार्यालय पर अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वज फहराया गया, गांधी बाजार विजय स्तंभ पर प्रातः 8:30 जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया, कृषि उपज मंडी कार्यालय पर प्रशासक एसडीएम अभिषेक चौरसिया, वन विभाग कार्यालय पर रेंजर अरविंद अहिरवार, सरस्वती विद्या मंदिर में प्राचार्य प्रकाश शर्मा, महर्षि कान्वेंट में संचालक सरस जैन, नवांकुर हाई स्कूल में संचालक अमर सिंह शाक्य,न्यायालय परिसर में अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह वर्मा ,  तहसील कार्यालय पर तहसीलदार एनएस परमार ,  शा. डीडी महाविद्यालय में प्राचार्य कल्पना जाम्भुलकर, महिला बाल विकास कार्यालय में परियोजना अधिकारी राम कुमार सोनी,  सहकारी बैंक में प्रबंधक बिहारी विश्वकर्मा, थाना भवन पर नगर निरीक्षक राजपाल सिंह जादोन, एसडीओपी कार्यालय पर एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े, एमएलबी गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य आरजी कुर्मी,  सिविल अस्पताल में सीबीएमओ अनिल कुमार

भाजपा कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष कमल  साहू , कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष राजेश यादव ,  मदरसा मदीनतुल उलूम में हाफिज अकबर खान, चिल्ड्रन केयर पब्लिक स्कूल मैं संचालक सैयद राशिद अली, मदरसा जामेउस सालेहात सूफिया नूरी, मदरसा गुलशने रजा, मदरसा बहरे पीर, सर सैयद अहमद मिडिल स्कूल,  समेत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । 

मुख्य कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर  विभिन्न प्रतियोगिताओ में सरस्वती विद्या मंदिर, महर्षि कॉन्वेंट स्कूल , से़न्ट थॉमस कॉन्वेंट  , शा. सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल एमएलबी गर्ल्स स्कूल , माध्यमिक शाला गंभीरिया, एवन स्कूल  के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रूप में मार्च पास्ट, पीटी, झांकी, नृत्य, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 

मार्च पास्ट में प्रथम स्थान सेंट थॉमस कॉन्वेंट, द्वितीय सरस्वती विद्या मंदिर, तृतीय सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल  ने हासिल किया । पीटी प्रदर्शन में प्रथम स्थान सेंट थॉमस कॉन्वेंट, द्वितीय महर्षि कान्वेंट, और तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर ने प्राप्त किया।  झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान सीएम राइस उत्कृष्ट स्कूल, द्वितीय सेंट थॉमस कॉन्वेंट, तृतीय महर्षि कान्वेंट स्कूल ने प्राप्त किया। समूह गायन में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल और तीसरे स्थान पर महर्षि कान्वेंट स्कूल रही। एकल गायन में प्रथम स्थान एमएलबी गर्ल्स स्कूल द्वितीय सरस्वती विद्या मंदिर रही। समूह नृत्य में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय एमएलबी गर्ल्स स्कूल  और तीसरा स्थान सीएम राइज स्कूल ने प्राप्त किया । वहीं एकल नृत्य में सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल ने प्रथम स्थान, महर्षि कान्वेंट ने द्वितीय स्थान, और ए वन कान्वेंट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र मेडल,शिल्ड कप आदि प्रदान किए गए। उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धियों के लिए शासकीय कर्मचारियों को सम्मान पत्र मेडल देकर सम्मानित करने के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र मेडल  प्रदान किए गए । अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप सोनी  शून्य एवं दीपक कटारे द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सईद नादा विजय पहलवान, एजीपी बद्री विशाल गुप्ता, पूर्व पार्षद शारिक शाह खान, बाबूलाल पंथी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद राजेश यादव, अजय जैन अजय सिंह जाट बृजेश लोधी,  सत्तू महाराज लोक राज सिंह ठाकुर, गुलाब रजक, प्रवीण जैन, रमेश प्रसाद पाराशर, डॉ जितेंद्र तोमर, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शहादत अली सविता भार्गव समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.