बेगमगंज। लगातार दो दिन से रात के समय हो रही बारिश के कारण मौसम सर्द हो गया है सर्दी का जोर एक बार फिर सामने आने लगा है वही बारिश होने से फसलों को लाभ हुआ है बारिश के कारण फसलों की ग्रोथ तो बढ़ेगी ही साथ में भरा भी अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
![]() |
| 2 दिन से हो रही लगातार बारिश |
रात की आखिरी पहर कोहरे भी छा रहा है फसलें अभी कच्ची हैं पकाओ की स्थिति की ओर जा रही है पानी गिरने से उन्हें लाभ होना कृषि विसेषज्ञों के अनुसार बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर सर्द हवाओं की वजह से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है लोगों को दिन में भी सर्दी का एहसास हो रहा है जिसके कारण सांस के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टर उन्हें सर्दी से बचाव की सलाह दे रहे हैं। 2 दिन से लगातार बारिश से सूखी पड़ी बीना नदी मैं कुछ पानी पहुंच गया है जो मवेशियों के पीने के काम आएगा अभी मवेशियों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वही फसलों को सिंचित करने के लिए किसान नदी में जेसीबी से गड्ढे करवा कर पानी निकाल रहे थे बारिश हो जाने से उन्हें लाभ हुआ है।

