शबीर अहमद, बेगमगंज। मूल कर्तव्य जागरूकता सप्ताह" अंतर्गत न्यायालय परिसर में विद्यार्थी गण के साथ मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन राजकुमार वर्मा, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया ।
शिविर अंतर्गत उपस्थित बच्चों को शिक्षा के द्वारा हमारे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तथा बताया गया कि हमारे संविधान द्वारा नागरिकों को कुछ अधिकार दिए गए हैं उन्हें मौलिक अधिकार कहा जाता है जैसे समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि ।
श्री वर्मा द्वारा शिविर अंतर्गत बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे मौलिक कर्तव्य होते है कि हमे हमारे देश के राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना चाहिए, संविधान का पालन करना चाहिए, राष्ट्र की अखंडता एकता को बनाए रखना चाहिए, हिंसा से दूर रहना चाहिए, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नही पहुंचाना चाहिए श्री वर्मा द्वारा मौलिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया साथ ही अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों का खुला आश्रय गृह में पर्यावरण थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र क्रमश: अजय अहिरवार, ऋतिक सिलावट, लक्ष्मी नारायण सिलावट को तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से पुरस्कृत करते हुए श्री वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

