Type Here to Get Search Results !

कौशिकी राठौर ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा

मुंबई। 'कृष्णा चली लंदन' फेम कौशिकी राठौड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें कई रिजेक्शन्स झेलने पड़ते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआती दिनों में उनके सामने एक प्रोड्यूसर ने एक अजीब सी डिमांड रखी थी, जिसे सुनने के बाद उनकी मेंटल स्टेट पर काफी गहरा असर पड़ा था।

कौशिकी ने कहा, 'इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आए हैं, लेकिन केवल एक चीज है जो अब तक नहीं बदली है। वोअब तक है काम के बदले में फेवर मांगना। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। ये घटना तब हुई जब मैंने ऑडिशन्स देने शुरू किए थे, तो मुझे साउथ के एक प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला।' हालांकि कौशिकी ने ये भी कहा कि कास्टिंग काउच की ऐसी घटना के लिए हम पूरी इंडस्ट्री को दोष नहीं दे सकते हैं।

कौशिकी ने आगे कहा, 'सारी चीजें फाइनल हो गईं, लेकिन जब मुझे कॉन्ट्रैक्ट पकड़ाया गया तो उसमें कुछ कंडीशन्स रखी गई थीं। कुछ चीजों को लेकर मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। ये सब देखकर मैं शॉक्ड थी, क्योंकि मैंने तो इस तरह की चीजों के बारे में सिर्फ सुना ही था, लेकिन जब मेरे साथ ये चीज हुई तो मैं पूरी तरह हिल गई थी। फिर मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन जो बातें उन्होंने मुझसे कही थीं, उसने मेरी मेंटल स्टेट को प्रभावित किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.