मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस करती हुई नजर आई हैं, इस विडियो में वो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने ‘डांस का भूत’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। माहिरा लाइम ग्रीन डिज़ाइनर लहंगा पहने दिख रही हैं। वीडियो में माहिरा का का ट्रेडिशनल अवतार लोगों को काफी पसंद आया। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस माहिरा के डांस और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर 1 के हिट गाने हुस्न है सुहाना पर भी एक्ट्रेस माहिरा खान का डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह धमाकेदार डांस करते हुए नजर आई थीं। हालांकि इस वीडियो से उनका बॉलीवुड गानों के लिए क्रेज देखा जा सकता है। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों और फिल्मों की फोटो शेयर करती रहती हैं।
