बेगमगंज। एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल केबिनेट की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य आरजी कुर्मी द्वारा पदाधिकारियों को कर्तव्यों का निर्वहन और अनुशासन की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में
![]() |
बाल कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह |
प्रधानमंत्री वर्णिता विश्वकर्मा कक्षा 12, उप प्रधानमंत्री राखी गोस्वामी कक्षा 12, शिक्षामंत्री जारा खान कक्षा 11, सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका चढ़ार कक्षा 11, खेलकूद मंत्री जेसिका यादव कक्षा 10, सूचना एवं प्रसारण मंत्री खुशी राजपूत कक्षा 10, चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री सिमी रजक कक्षा 9, स्वच्छता एवं पर्यावरण मंत्री मुस्कान कक्षा 9 शामिल हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं ।