बेगमगंज। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सहमति एवं महामंत्री प्रभारी समस्त प्रकोष्ठ जेपी धनोपिया के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष संजय मालवीय द्वारा राहुल रजक पुत्र बाबूलाल रजक ग्राम भुरेरू को जिला रायसेन अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर।
![]() |
नियुक्ति पत्र प्राप्त करते राहुल रजक |
नियुक्ति पत्र में उनसे अपेक्षा कि गई है कि वह कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुचाने के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
राहुल रजक की नियुक्ति पर अनेकों लोगों ने वरिष्ठों का आभार व्यक्त करते हुए श्री रजक को बधाई दी है बधाई देने वालों में राजेंद्र सिंह तोमर, राजेश यादव, जाहर सिंह लोधी, राकेश जैन, इस्माइल खान, पवन दुबे, नासिर नवाब, शकील ठेकेदार, उपेंद्र ठाकुर, विपिन तोमर, गोविंद गौर, राजेंद्र सिंह पटेल, मुजाहिद अहमद, किशोर तिवारी, विजय सिंह पहलवान, गोविंद साहू, सीएम साहू, मनोज चौरसिया ,किशोरी लाल चौरसिया, राकेश श्रीवास, राशिद मंसूरी नसृसू भाई ठेकेदार, विष्णु साहू आदि प्रमुख हैं।