नेपाली युवक ने भारत के 21 प्रांतों की साइकिल से की यात्रा
भारत देश के 9 प्रांतों की यात्रा पर आगे बढ़ा युवक
दिल्ली के इंडिया गेट पर 8 माह बाद साइकिल यात्रा का होगा समापन
![]() |
| देश भ्रमण पर निकले साइकिल यात्री का स्वागत करते हुए |
बेगमगंज। एक 26 वर्षीय नेपाल देश का युवक पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर प्रदूषण रहित यात्रा के उद्देश्य से लोगों को प्रेरित करने के लिए साइकिल द्वारा बेंगलोर से भारत भ्रमण यात्रा पर 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर बेगमगंज पहुंचा जहां पर युवक का राजेश जैन इंदौरी के निवास पर शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया गया ।
![]() |
| साइकिल यात्रा करते हुए यात्री |
नेपाली युवक हिम्मत रीगल पुत्र सिंह बहादुर ने उक्त यात्रा 8 जून 2022 को बेंगलोर से शुरू की थी। यात्री विभिन्न प्रांतों का भ्रमण करते हुए मध्यप्रदेश के बेगमगंज पहुंचा जहां से विदिशा भोपाल उज्जैन महाकाल के दर्शन कर बड़ोदरा से होते हुए दिल्ली पहुंचेगा इस दौरान उक्त युवक का राजेश इंदौरी के निवास पर शहरवासियों ने फूल मालाओं शाल श्रीफल से सम्मान किया युवक ने बताया कि वह लोगों को प्रतिदिन कम से कम पांच से दस किलोमीटर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि देश को प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सके उनका कहना है कि हर एक व्यक्ति को साइकिल लेना चाहिए और अपने शहर के छोटे-मोटे कार्य साइकिल से ही पूरे करना चाहिए । यात्रा के दौरान जहां लोग उनका सहयोग कर रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन उनके रहने खाने की व्यवस्था भी कर रही है।

