बेगमगंज। कहार महासंघ राष्ट्रीय सामाजिक संगठन का मिलन कार्यक्रम मंगल भवन दशहरा मैदान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अजय रैकवार, रामगोपाल रैकवार प्रदेश अध्यक्ष, बृजलाल रैकवार राष्ट्रीय कमेटी सदस्य, तपिशा पूजा अमझरे प्रदेश महासचिव, संतोष कुमार प्रदेश संगठन मंत्री सागर सम्भाग, उपाध्यक्ष जयराम रैकवार, रजनी कश्यप, मेघा रैकवार, भूमा रैकवार, पूनम रैकवार जबलपुर, रामकृष्ण रैकवार, छोटू कहार जिला अध्यक्ष, नर्मदा रैकवार, निषादराज मछुआ समिति बेगमगंज के उपाध्यक्ष प्रीतम रैकवार, कोषाध्यक्ष कैलाश रैकवार, सचिव सुभाष रायकवार, हरी बाबू रैकवार, संरक्षक रामाधार रैकवार, दीपक रैकवार, छतरसिंह रैकवार एवं नारी शक्ति की महिलाएं अन्य समाज के लोग शामिल हुए।
![]() |
| कहार समाज का मिलन समारोह |
राष्ट्रीय कहार महासंघ के बैनर तले रैकवार समाज की सभी जातियों का मिलन समारोह और जाति वर्ग के लोगों को उनका अधिकार दिलाने और निम्न तत्व के लोगों को ऊपर उठाना, समाज के अंदर भाईचारा और आपसी तालमेल के उद्देश्य से समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में लगभग आठ सै लोग उपस्थित हुए राष्ट्रीय महासंघ के सभी पदाधिकारियों का निषादराज मछुआ समिति ने स्वागत किया और राष्ट्रीय महासंघ के पदाधिकारियों ने बाहर से आए हुए वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल, श्रीफल फूल माला से किया, अंत में रामकृष्ण रैकवार ने आभार व्यक्त किया।

