अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 26 फरवरी को भोपाल पहुँचने की अपील
बेगमगंज। यादव धर्मशाला में युवा यादव महासभा की बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा की पूजन के उपरांत बैठक शुरू की गई । बैठक मैं अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 26 फरवरी रविवार को होने वाले आंदोलन को लेकर सभी साथियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए । जिसमें बड़ी संख्या में बेगमगंज सिलवानी सहित रायसेन जिले से 300 गाड़ियों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अहीर रेजीमेंट की आठ दिवसीय जन जागृति यात्रा 19 फरवरी को ग्वालियर भिंड से प्रारंभ होगी जिसमें देश भर के रिटायर्ड फौजी एवं समाज के वरिष्ठजन एवं देशभर के समाज के लोग शामिल होंगे यह यात्रा 5 दर्जन विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जो 25 फरवरी को भोपाल पहुँचेगी। अहीर रेजिमेंट कार्यक्रम को लेकर 12 फरवरी को सुल्तानगंज क्षेत्र में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और सभी को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
![]() |
| यादव महासभा की बैठक |
गत दिवस सुल्तानगंज में भी इसी तरह की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को जिम्मेदारियां सौंप कर गांव-गांव आमंत्रण देने का काम शुरू किया गया है। बैठक मैं शिक्षक परषोत्तम सिंह यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव,युवा यादव महा सभा अध्यक्ष कृष्णा बिट्टू यादव, ग्रामीण युवा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सोमिल यादव, दुर्गेश यादव, अनिल यादव, माधव सिंह यादव, शिवम राजा यादव,
यशपाल यादव, सचिन यादव, बलराज सिह, रामनरेश, सुरजीत, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण सिंह, अनुराग, मोहित, अभिषेक, अक्षय यादव, अंकित, गौरव, रोहित, यश, विकास, सत्यम, विवेक, नीलेश, राम नरेश यादव, राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मैं युवा साथी शामिल हुए।

