इंदौर। सोमवार सुबह अहमदाबाद में घने कोहरे के कारण पांच यात्री विमानों की उड़ान डायवर्ट कर इंदौर लाया गया। डायवर्ट किये गए विमानों में इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान भी शामिल है। इंदौर एयरपोट अथारिटी के अनुसार अहमदाबाद में घने कोहरे के कारण विजीबिलटी बेहद कम होने से कई उड़ानों को वहां उतरने की अनुमति नहीं दी गई। नतीजे में अहमदाबाद पहुंची कई उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। इनमें से पांच उड़ानें इंदौर पहुंची। ये पांचों ही उड़ानें इंडिगो की थी। इनमें इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को भी वापस इंदौर लौटा दिया गया। इसके साथ ही चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों को इंदौर लाया गया।
यात्री हुए प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में मौसम साफ होने के बाद 10 बजे से उड़ानें अहमदाबाद के लिए रवाना होना शुरू हुई। सभी विमानों में रिफ्यूलिंग के बाद रवाना किया गया। इस दौरान दो उड़ानों के दो यात्रियों ने इंदौर में ही उतरने की सहमति दी, इस पर उन्हें यहीं उतार दिया गया, लेकिन बाकी सारे यात्री घंटों विमान में ही बैठे परेशान होते रहे।
ये उड़ानें डायवर्ट होकर पहुंची इंदौर
6ई-244 सुबह 6.20 बजे चेन्नई से अहमदाबाद
6ई-995 सुबह 7.15 बजे हैदराबाद से अहमदाबाद
6ई-142 सुबह 7.25 बजे लखनऊ से अहमदाबाद
6ई-6475 सुबह 8.05 बजे दिल्ली से अहमदाबाद
6ई-105 सुबह 8.10 बजे इंदौर से अहमदाबाद
(अहमदाबाद पहुंचने का शेड्यूल टाइम)
