Type Here to Get Search Results !

तेज गति कंटेनर ने बाइक सवार पटवारी और जेल प्रहरी को रौंदा

धार। दो लोकसेवकों की गंधवानी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा ग्राम करोंदिया में रविवार रात को हुआ। दोनों मृतक बाइक से अलीराजपुर से इंदौर आ रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे सीमेंट के कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कंटेनर ने दोनों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मृतक अजय शकलिया डिंडोरी में पटवारी के पद पर पदस्थ है। जबकि जगन सिंह कनेश इंदौर में जेल प्रहरी है। दोनों ही दोस्त मूलत: अलीराजपुर के रहने वाले हैं। बताया गया है कि दोनों यहां ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे रहे थे।  थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कनेश के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही वाहन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के बाद कार्यवाही करते हुए कंटेनर क्रमांक एमपी-10 एच-1699 जब्त कर लिया है। सोमवार को दोनों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.