Type Here to Get Search Results !

तेज बारिश के साथ मंदसौर जिले में गिरे ओले, फसलें चौपट

मंदसौर। तेज बारिश के साथ रविवार और सोमवार की दरमियान रात्रि में ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।  इससे संतरा, लहसुन, गेहूं, अफीम सहित अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। 

किसानों ने बताया कि गरज चमक के साथ भानपुरा, सुवासरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़, संजीत, दलौदा, पिपलियामंडी सहित अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जोकि सोमवार को भी हल्की बारिश जारी है। जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्टर गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम के साथ बैठक की। फसल नुकसानी का तुरंत सर्वे करने को कहा। किसान माधुसिंह धनगर, रामसिंह पाटीदार, दुलेसिंह आंजना ने बताया कि बेमौसम बारिश से गेहूं,अलसी,संतरा, अफीम सहित अन्य फसलो में भारी नुकसान हुआ है। मावठे की बारिश के चलते फसलो के साथ अन्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इधर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम में बदलाव देखा जा रहा जो 2 फरवरी से अगले पश्चिम विक्षोभ के प्रभावी होने की आशंका है। इसके चलते जिलेभर में रविवार से बारिस का दौर शुरू हुआ, सोमवार को भी जारी रहा। बेमौसम मावठे से किसानों को चिंता में डाल दिया है। 

फसल नुकसानी का तत्काल सर्वे करें : प्रभारी मंत्री दत्तीगांव

जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्टर गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम को बुलाकर एक विशेष बैठक ली। इस दौरान मंदसौर विधायक  यशपाल सिंह सिसोदिया, नाना लाल अटोलिया मौजूद थे। बैठक में निर्देश दिए गए कि असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण फसल नुकसान का तत्काल सर्वे करें। साथ ही नियमानुसार मदद भी की जाए।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.