मेलबर्न। बेलारूस की एरिना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने कजाखिस्तान की एलेना राइबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। यह विमेंन सिंगल्स कैटेगरी में सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। वे विमेंस डबल्स कैटेगरी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन के विमेंस डबल्स के खिताब जीत चुकी हैं। मेलबर्न स्थित रॉड लेवर एरीना में शनिवार को 24 साल की एरिना सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबर्दस्त वापसी की। ऐसे में मुकाबला एक-एक ही बराबरी पर आ गया। तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए टाइटल जीता। रविवार को ग्रीस के स्टेफनोस सिटसिपास और सर्बिया के 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के बीच पुरुष कैटेगरी का फाइनल खेला जाएगा।
